RRB Group D Admit Card: 17 सितंबर को होगी परीक्षा, 9 तारीख को जारी होगी एग्जाम सेंटर और शिफ्ट डिटेल

Share:
रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर जल्द ही भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. RRB Group D Admit Card 13 सितंबर को जारी किया जा सकता है.

RRB Group D Admit Card


रेलवे बोर्ड ग्रुप डी (RRB Group D) के 63 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से आयोजित करने वाला है. RRB ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें परीक्षा का पूरा शेड्यूस है. नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा केंद्र (RRB Exam Centre) और शिफ्ट डिटेल 9 सितंबर को जारी की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) ग्रुप सी की तरह ही 4 दिन पहले जारी होगा. यानी की रेलवे भर्ती बोर्ड एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) 13 सितंबर को जारी कर देगा. आपको बता दें कि ग्रुप सी (Alp & Technicians) के पदों पर भर्ती परीक्षा खत्म हो चुकी है. ग्रुप सी के पदों पर भर्ती परीक्षा (RRB Exam) 9 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित हुई थी. इस परीक्षा के पहले चरण में रिकॉर्ड 76.76 प्रतिशत उम्मीदवारों ने भाग लिया था.

RRB Exam Schedule

 

-भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होगी.

-परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल 9 सितंबर को जारी होगी.
-मॉक टेस्ट का लिंक 10 सितंबर को एक्टिव होगा.
-SC/ST ट्रेन ट्रेवल ऑथोरिटी 10 तारीख को डाउनलोड कर पाएंगे.

परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल (RRB Exam Centre, Shift Details) ऐसे कर पाएंगे चेक 
स्टेप 1: परीक्षा की तारीख, केंद्र और शिफ्ट डिटेल चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2: अब होमपेज पर Login Link for Exam City and Date intimation and SC/ST Travel pass के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, यहां आपको लॉग इन करना होगा.
स्टेप 4: अब आप आसानी से परीक्षा से संबंधित हर जानकारी चेक कर पाएंगे.

उम्मीदवार RRB Admit Card नीच दी गई वेबसाइट्स पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रीजन की वेबसाइट पर ही जाएं.
RRB AhmedabadRRB AjmerRRB AllahabadRRB BangaloreRRB BhubaneshwarRRB BilaspurRRB ChandigarhRRB ChennaiRRB GorakhpurRRB GuwahatiRRB JammuRRB KolkataRRB MaldaRRB MumbaiRRB MuzaffarpurRRB PatnaRRB RanchiRRB SecunderabadRRB SiliguriRRB Thiruvananthapuram

No comments