अमिताभ बच्चन होस्टेड पॉपुलर रिएलिटी क्विज शो "कौन बनेगा करोड़पति" सोमवार से शुरू होने जा रहा है. सवालों के सही जवाब के बदले पैसे जिताने वाला यह रिएलिटी शो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. इस शो के लाखों दीवाने हैं लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसने इस शो की दीवानगी की सारी हदें पार कर दीं. साल 2014 में एक समाचार एजेंसी ने रायपुर के नरेंद्र यादव के बारे में बताया जिनके पास उस सीजन तक के सभी सवालों के जवाब थे.
नरेंद्र ने दावा किया कि उनके पास 'कौन बनेगा करोड़पति' के पहले एपिसोड से लेकर तब तक के सभी सवालों और जवाबों का अनूठा संकलन मौजूद है.
इतना ही नहीं नरेंद्र का दावा था कि उनके पास शो के पहले करोड़पति और किस-किसने पचास लाख रुपये तक जीतने का सफर तय , इन सब का पूरा कलेक्शन नरेंद्र के पास मौजूद है.
नरेंद्र ने बताया कि 26 जनवरी 1986 को वह दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में बतौर एनसीसी कैडेट शामिल होने गए थे. उस समय अमिताभ बच्चन सांसद हुआ करते थे और राजपथ पर मौजूद थे. तब उन्हें करीब से देखने का अवसर मिला था.
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का पहला एपिसोड 21 सितंबर 2000 को छोटे पर्दे पर आया था. तब से हर एपिसोड का हर प्रश्न और उसका सही जवाब नरेंद्र अपनी कॉपी में नोट करते गए.
रिपोर्ट में बताया गया कि नरेंद्र के पास KBC के सवालों और सही जवाबों की 10 से अधिक डायरियां मौजूद हैं. नरेंद्र ने इसके अतिरिक्त KBC की कई खास बातों को भी नोट करके रखा है, जैसे पहली बार करोड़पति कौन बना? किसने सबसे पहले पचास लाख रुपये तक का सफर तय किया?
नरेंद्र ने बताया कि उन्होंने आज तक KBC का एक भी एपिसोड छोड़ा नहीं है.
जानकारी के मुताबिक नरेंद्र शो प्रसारित होने के आधे घंटे पहले ही टीवी के सामने कॉपी-पेन लेकर बैठ जाया करते थे.
KBC के प्रति नरेंद्र की दीवानगी से घर परिवार ही नहीं, बल्कि आसपास के लोग भी परिचित हैं. यही वजह है कि जब केबीसी का प्रसारण होता है तो रात 9 से 10 बजे तक कोई उन्हें डिस्टर्ब नहीं करता है.
No comments