KBC में पहुंची अमिताभ की ये 'जबरा फैन', पकड़ी डांस करने की जिद

Share:
Amitabh Bachchan, prwwti

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी क्विज शो "कौन बनेगा करोड़पति" में सोमवार को शिमला की प्रीती किम्टा हॉट सीट पर पहुंचीं. एक सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी करने वाली प्रीती KBC के होस्ट अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके सामने पहुंचने के बाद आपे से बाहर होती नजर आईं. अमिताभ बच्चन से मिल पाने और उनके साथ इस खेल को खेल पाने की खुशी उनमें इतनी ज्यादा थी कि अमिताभ भी इससे चकित नजर आए.

Pteeti
शो पर प्रीती बार-बार अमिताभ को उनके साथ डांस करने को राजी करने के लिए मनाती नजर आईं. हालांकि अमिताभ बार-बार कोई न कोई बहाना बना कर उन्हें टाल रहे थे.

Amtabh bachchan
प्रीती शो पर पूरे वक्त अमिताभ के साथ मस्ती करती दिखाई दीं. अपनी बातों से उन्होंने न सिर्फ ऑडियंस को बल्कि अमिताभ को भी खूब एंटरटेन किया.


प्रीती ने शो के सेट पर हिमाचल की क्षेत्रीय भाषा में गाना भी गाया जिसे सुन कर उनके साथ आए सभी लोग भावुक हो गए.

 
हिमाचल प्रदेश की प्रीती ने बताया कि भले ही जमाना न्यूक्लियर फैमिलीज की ओर बढ़ रहा है लेकिन वह आज भी एक जॉइंट फैमिली में खुशी-खुशी रहती हैं.


प्रीती अमिताभ से मिल कर इतनी खुश थीं कि फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंट में सही जवाब देने के बाद वह भागती हुईं स्टेज तक पहुंची थीं.


अमिताभ कई बार प्रीती की बातों से हैरान हो जाते थे.

प्रीती किम्टा अमिताभ बच्चन से मिलकर बहुत खुश थीं.

No comments