बिग बॉस 12 शो लांच के दौरान सलमान खान एक अलग ही रूप रंग में नजर आए। छोटी याट में सलमान ने समुद्र में बलखाते हुए माचो लुक में शो लांच करने पहुंचे और आते ही उन्होंने बड़ा खुलासा किया। पिछले 9 साल से बिग बॉस होस्ट कर रहे सलमान ने कहा कि मुझे भी कुछ दिन पहले ही पता चला कि ये शो शाहरूख खान को दिया जा रहा था लेकिन उनके कंधे में आई चोट और ऑपरेशन की वजह से यह शो मेरे हक में आया । ऐसा आया कि इससे मेरी विचित्र जोड़ी ही बन गई।
बिग बॉस में अपने गुस्सैल रवैये पर भी सलमान ने कहा कि कभी- कभी घरवाले ऐसी हरकतें कर देते हैं कि मैं गुस्से में आ जाता हूं। मेरा दिमाग जल्दी सटकता नहीं है, 'आई एम नौट सटको'। अगर मैं आराम से बोलता हूं तो कंटेस्टेंट सुनते नहीं है, लेकिन कई बार घरवालों की हरकतें इतनी बढ़ जाती हैं कि मन करता है कि घर में घुस कर मारूं। इन सबके बीच एक बार प्रियंका चोपड़ा के फिल्म भारत छोड़े जाने पर सलमान का क्या रुख है इस पर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे।
सभी ऐसा माने बैठे थे कि प्रियंका के फिल्म छोड़ने से वह गुस्सा हो गए हैं। इस मामले में प्रियंका ने अब भी चुप्पी साध रखी है लेकिन सलमान खान इस बारे में पहले भी बोल चुके हैं और अब उन्होंने यह भी बताया कि उनको फिल्म में कैसे लिया गया था। सलमान ने विशेष बातचीत में बताया कि प्रियंका बहुत अच्छी हैं जो उन्होंने हमें शूटिंग शुरू होने के पांच दिन पहले बता दिया कि वह 'भारत' में काम नहीं कर सकतीं।
सैंडो बनियान में मीडिया से बात कर रहे सलमान ने बताया कि इस फिल्म में प्रियंका की जगह कटरीना ले रही हैं और वही प्रड्यूसर अतुल अग्निहोत्री की पहली पसंद थीं। वैसे सलमान अपने मूड से बिलकुल अलग नजर आए न केवल उन्होंने हर बात का जवाब दिया बल्कि मीडिया द्वारा बार-बार उनकी शादी को मुद्दा बनाए जाने से पहले ही उन्होंने अपनी शादी के बारे में कहा कि जिस तरह से बिग बॉस से मेरा रिश्ता बना हुआ है.
Salma-Khan-Lounch-Bigg-Boss-12
जब सलमान से विशेष बातचीत में पूछा गया कि आपकी और बिग बॉस की दोस्ती तो कुछ ज्यादा चल गई तो उन्होंने भी इसका मजाकिया जवाब देते हुए कहा कि क्योंकि इस घर के लोग बदलते रहते हैं। माचो लुक में सलमान ने बेबाकी से अपनी बात रखी। उनसे जब ये पूछा कि आप जब बिग बॉस के घर में रहेंगे तो क्या हमें रियल सलमान को देखने का मौका मिलेगा? तो सलमान भी उसी मजाकिया लहजे में जवाब दिया 'मैं तो उससे बड़े घर में रह चुका हूं।'
जब अमर उजाला ने कहा उसके बाद आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई है तो बोले, 'फिर तो सभी को वहां जाना चाहिए, फैन फॉलोइंग बढ़ जाती है। वैसे उन्होंने कहा कि 24 घंटे जब आप कैमरे के सामने होते हैं तो आप कितनी देर खुद पर काबू रख सकते हैं? बॉलीवुड में अपना करियर तलाश रहे और डूबते करियर वालों को लिफ्ट कराने वाले सलमान ने एक बार फिर कहा कि बिग बॉस में आए लोगों के साथ मेरा जुड़ाव ये होता है, 'मैं चाहता हूं कि जब कंटेस्टेंट घर से बाहर आएं तो हर किसी के पास काम होना चाहिए। कोई खाली हाथ ना रहे।सभी ऐसा माने बैठे थे कि प्रियंका के फिल्म छोड़ने से वह गुस्सा हो गए हैं। इस मामले में प्रियंका ने अब भी चुप्पी साध रखी है लेकिन सलमान खान इस बारे में पहले भी बोल चुके हैं और अब उन्होंने यह भी बताया कि उनको फिल्म में कैसे लिया गया था। सलमान ने विशेष बातचीत में बताया कि प्रियंका बहुत अच्छी हैं जो उन्होंने हमें शूटिंग शुरू होने के पांच दिन पहले बता दिया कि वह 'भारत' में काम नहीं कर सकतीं।
सैंडो बनियान में मीडिया से बात कर रहे सलमान ने बताया कि इस फिल्म में प्रियंका की जगह कटरीना ले रही हैं और वही प्रड्यूसर अतुल अग्निहोत्री की पहली पसंद थीं। वैसे सलमान अपने मूड से बिलकुल अलग नजर आए न केवल उन्होंने हर बात का जवाब दिया बल्कि मीडिया द्वारा बार-बार उनकी शादी को मुद्दा बनाए जाने से पहले ही उन्होंने अपनी शादी के बारे में कहा कि जिस तरह से बिग बॉस से मेरा रिश्ता बना हुआ है.
Salma-Khan-Lounch-Bigg-Boss-12
No comments