PM मोदी के पास है सिर्फ 48000 रु है

Share:
PM Modi
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा जारी किया गया है. इसके अनुसार मौजूदा समय में PM नरेंद्र मोदी के पास लगभग 50 हजार रुपये ही कैश में हैं. खास बात ये है कि पिछले साल पीएम मोदी के पास करीब डेढ़ लाख रुपये का कैश मौजूद था, जो अब सिर्फ 48 हजार 944 रुपये ही है.  
हालांकि, अगर प्रधानमंत्री की कुल चल-अचल संपत्ति की बात करें तो ये लगभग 2.28 करोड़ रुपये की है. इसमें लगभग एक करोड़ 28 लाख रुपये की चल और गांधीनगर में कुछ अचल संपत्ति है. प्रधानमंत्री ने 2002 में एक लाख रुपये की कीमत से 3531.45 स्क्वायर फीट की संपत्ति भी खरीदी थी.
अगर प्रधानमंत्री के बैंक बैलेंस की बात करें तो गुजरात के गांधीनगर में स्थित SBI की ब्रांच में उनका खाता है. जिसमें कुल 11, 29, 690 रुपये जमा हैं. साथ ही पीएम ने कुल 1 करोड़ रुपये (1,07,96,288 Rs.) से अधिक के फिक्स्ड डिपोज़िट करवाए हुए हैं.
 PM Modi
प्रधानमंत्री ने इसके अलावा भी कई जगह सेविंग की हुई है. जिनमें इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड डिपोज़िट कुल 20,000 रुपये के हैं. ये सभी 25 जनवरी, 2012 तक का आंकड़ा है. साथ ही उन्होंने 5,18,235 रुपए नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में और 1,59,281 रुपए LIC की पॉलिसी में इन्वेस्ट किए हुए हैं.
हालांकि, उनके पास चार सोने की अगूंठी (45 ग्राम) हैं जिनकी कीमत करीब 1 लाख 38 हज़ार रुपए है. जारी की गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ने बैंक से कोई लोन भी नहीं लिया है.

 PM Modi

No comments