'JioPhone 2' की अगली सेल 20 सितंबर को, कैसे करें बुकिंग अभी जानें

Share:

'JioPhone 2' शानदार फीचर से लैस है. इसमें आप WhatsApp, YouTube, Facebook जैसे ऐप्स आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.


JioPhone 2

अगर आप अभी तक रिलायंस JioPhone2 नहीं खरीद पाएं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि इसकी अगली सेल 20 सितम्बर को होने जा रही है, जिसमें आप आसानी से इस फोन की बुकिंग कर सकते हैं. इस सेल की शुरुआत 20 सितंबर 2018 को दोपहर 12 बजे से www.jio.com पर होगी. JioPhone2 की पहली फ्लैश सेल में कुछ ही मिनटों के भीतर jiophone2 आउट ऑफ स्टॉक हो गया था. JioPhone2 की पहली फ्लैश सेल 16 अगस्त 2018 को हुई थी. आगे की स्लाइड में जानें कैसे कराएं JioPhone2 की बुकिंग..


No comments