दुनिया में उबर, ऑडी से लेकर कई कंपनियां उड़ने वाली टैक्सी (कार) पर काम कर रही है. अब इसमें ब्रिटेन की एक टैक्सी सर्विस आगे निकलती दिखाई दे रही है.
ब्रिटेन की यह उड़ने वाली टैक्सी सर्विस 2022 से शुरू हो सकती है.
इंग्लैंड की एक कंपनी की एयर टैक्सी में एक बार में पायलट के अलावा चार लोग सफर कर सकते हैं.
कंपनी 2016 से अबतक अपनी टैक्सी सर्विस शुरू करने के लिए 28 एयरोस्पेस और टेक्नीकल एक्सपर्ट को नौकरी दे चुकी है. कंपनी में एयरबस, बोइंग, रॉल्स रॉयस, मार्टिन जेटपैक, जनरल इलेक्ट्रिक के लोग शामिल हैं.
बैटरी से चलने वाली इस टैक्सी की रफ्तार 320 किमी(200mph) प्रति घंटा होगी.
उड़ने वाली टैक्सी सर्विस शहरों के बीच उड़ान भी भरेगी. कंपनी को उम्मीद है कि यह टैक्सी सर्विस लंदन से पेरिस तक उड़ान भर सकेगी.
उड़ने वाली टैक्सी को चलाने के लिए पायलट होगा.
आपको बता दें कि इस उड़ने वाली टैक्सी बनाने वाली कंपनी के मालिक स्टीफन फिट्जपेट्रिक फॉर्मूला 1 रेसिंग टीम के ओनर भी रह चुके हैं.
स्टीफन फिट्जपेट्रिक का कहना है कि इस टैक्सी को बनाने में फॉर्मूला 1 रेसिंग कार की डिजाइन से प्रेरणा ली गई है.
शुरुआत में यह टैक्सी 150 किमी (93 miles) तक की उड़ान भर सकेगी. हालांकि इसकी उड़ने की क्षमता को 800 किमी तक करने की कोशिश हो रही है.
यह कंपनी यूके में eVTOL व्हिकल टेस्ट करने वाली पहली कंपनी है
इस उड़ने वाली टैक्सी की खास बात यह होगी कि इसे उड़ान भरने के लिए कोई रनवे की जरूरत नहीं होगा. आपको बता दें कि इस कंपनी को एयरबस, उबर से कॉम्पिटिशन मिलने की संभावना है, क्योंकि बाकी दोनों कंपनी भी उड़ने वाली टैक्सी प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. हालांकि वे बिना पायलट के ऑटोमोटिक फ्लाइट वाली टैक्सी पर काम कर रहे हैं.
आपको बता दें कि स्टीफन फिट्जपेट्रिक का कहना है कि आने वाले समय में लोग स्मार्टफोन के सहारे इस टैक्सी को बुक कर सकेंगे.
आपको बता दें कि इस कंपनी को एयरबस, उबर से कॉम्पिटिशन मिलने की संभावना है, क्योंकि बाकी दोनों कंपनी भी उड़ने वाली टैक्सी प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. हालांकि वे बिना पायलट के ऑटोमोटिक फ्लाइट वाली टैक्सी पर काम कर रहे हैं.
यूके की सिविल एविएशन अथॉरिटी से इजाजत लेकर जून 2018 में ग्लूस्टरशायर में एयर टैक्सी के प्रोटोटाइप का टेस्ट किया गया था.
ब्रिटेन के लोग इस एयर टैक्सी के जल्द शुरू होने की मनोकामना कर रहे हैं.
कंपनी भी उड़ने वाली टैक्सी के प्रोटोटाइप को उड़ाकर उड़ने वाली टैक्सियों को हकीकत करने के लिए हिम्मत रख रही है.
No comments