'जस्टिस लीग','मैन ऑफ स्टील' और 'बैटमैन vs सुपरमैन' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों को जीतने वाले हॉलीवुड स्टार हेनरी कैविल जल्द ही एक नई सीरीज के साथ नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि उनकी यह वेब सीरीज होगी और यह पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। इसकी के साथ ही हेनरी कैविल लंबे समय बाद छोटे परदे पर लौट रहे हैं और डिजीटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू भी कर रहे हैं।
इस सीरीज से हेनरी कैविल साल 2010 के बाद छोटे परदे पर नजर आने वाले हैं। 'द विचर' सीरीज का वीडियो गेम भी बन चुका है। आपको बता दें कि हेनरी कैविल हाल ही में टोन क्रूज की फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल फॉल आउट' में नजर आए थे। इसके अलावा वह 'मैन ऑफ स्टील' और 'सुपरमैन' के नाम से भी सिनेप्रेमियों के बीच मशहूर हैं।
No comments